Land for job scam Lalu Prasad Yadav is in trouble CBI will run case | लालू प्रसाद यादव मुसीबत में फंसे, अब सीबीआई चलाएगी Land for job scam मामले में मुकदमा
नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2023 08:35:17 pm
आखिरकार एक बार फिर लालू प्रसाद यादव की किस्मत धोखा दे गई। Land for job scam मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी प्रदान की है।

लालू प्रसाद यादव मुसीबत में फंसे, अब सीबीआई चलाएगी Land for job scam मामले में मुकदमा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब एक नए मामले में फंस गए हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाएगी। केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है। जीहां, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। Land for job scam मामले में केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान की है। केंद्र सरकार की इस मंजूरी के बाद सीबीआई रेलवे में ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले की जांच करेगी। और यह जानने की कोशिश करेगी की असली खिलाड़ी कौन है। इस मामले में पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है। सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथिततौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले में अक्टूबर 2022 में आरोपपत्र दाखिल किया था।