Google parent company Alphabet to cut 12,000 jobs worldwide | Google में बड़े लेवल पर छंटनी, 12,000 लोगों की होगी नौकरी से छुट्टी
नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2023 06:53:04 pm
Google/Alphabet Layoffs: गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। इसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनियाभर में कई जॉब्स भी प्रोवाइड कराती है। पर जल्द ही अल्फाबेट एक सख्त कदम उठाने जा रहा है जिससे हज़ारों लोगों की नौकरी पर तलवार लटकने वाली है।
Google announces job cuts
दुनिया में बच्चा-बच्चा गूगल (Google) के नाम से वाकिफ है। गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं, बल्कि अमरीका बेस्ड एक टेक कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। गूगल की तरफ से लोगों को कई सारी सर्विस प्रोवाइड कराई जाती है। इसके साथ ही दुनियाभर में गूगल बड़ी संख्या में जॉब्स भी प्रोवाइड कराता है। पर लाखों लोगों को नौकरी देने वाली इस कंपनी ने हाल ही में एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। इससे कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।