COVID 19 DOOR TO DOOR SURVEY JDA TEAMS – COVID 19 : एक दिन में 68,850 घरों का होगा डोर टू डोर सर्वे

जयपुर जिले में 1377 सर्वे कमिटियां डोर टू डोर सर्वे (Door to door survey) का काम कर रही है। एक सर्वे टीम की ओेर से एक दिन में 50 घरों का सर्वे किया जाएगा, जिससे 1377 टीम की ओर से एक दिन में ही 68,850 घरों का सर्वे किया जा सकेगा। वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पीएससी और सीएससी पर 6-7 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध होंगे। ये कंसंट्रेटर्स दानदाताओं से प्राप्त और कॉविड केयर सेंटर बीलवा से उपलब्ध करवाए जाएंगे।

एक दिन में 68,850 घरों का होगा डोर टू डोर सर्वे
— कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कवायद
— 1377 सर्वे कमिटियां कर रही डोर टू डोर सर्वे
जयपुर। जयपुर जिले में 1377 सर्वे कमिटियां डोर टू डोर सर्वे (Door to door survey) का काम कर रही है। एक सर्वे टीम की ओेर से एक दिन में 50 घरों का सर्वे किया जाएगा, जिससे 1377 टीम की ओर से एक दिन में ही 68,850 घरों का सर्वे किया जा सकेगा। वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पीएससी और सीएससी पर 6-7 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध होंगे। ये ऑक्सिजन कंसंट्रेटर्स दानदाताओं से प्राप्त और कॉविड केयर सेंटर बीलवा से उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह जानकारी जेडीए में हुई बैठक में दी गई। जिला प्रभारी सचिव और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जेडीए में आला अधिकारीयो के साथ जयपुर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार एवं इसके लिए मौजूद संसाधनों की उपलब्धता, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डोर टू डोर सर्वे व मेडिकल किट के कार्यों की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए समीक्षा की।
बैठक में सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे के लिए पहले 607 कमिटियां गठित कर रखी है, अब 770 नई कमिटियां बनाई गई है, इस तरह अब 1377 सर्वे कमिटियां है। एक सर्वे टीम की ओेर से एक दिन में 50 घरों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीमों की ओर से 10 दिन में ही जयपुर शहर का डोर टू डोर सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रतिदिन सर्वे का डाटा जयपुर विकास प्राधिकरण में स्थापित कंट्रोल रूम में दर्ज करवाया जाएगा।
जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र स्थित 1133 ग्रामों को संक्रमण की दृष्टि से तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी में 20 से ऊपर पॉजिटिव मरीज वाले 54 ग्राम, द्वितीय श्रेणी में 0-20 पॉजिटिव मरीज वाले 626 ग्राम, तृतीय श्रेणी में 0 पॉजिटिव मरीज वाले 453 ग्राम है। ग्रामीण क्षेत्रों में नो मूवमेंट के लिए 21 पुलिस नाके बनाए गए हैं जिनसे केवल फैक्ट्रियों में कार्यरत वर्कर्स को ही अनुमति दी जा रही है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 6 लाख 60 हजार घरों का एक राउंड सर्वे कार्य पूरा करवा लिया गया है। डोर टू डोर सर्वे कार्य फिर से प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बैठक में सुझाव दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पीएससी एवं सीएससी पर 6-7 ऑक्सिजन कंसंट्रेटसर्स उपलब्ध होने चाहिए, जिससे आवश्यकता होने पर उपयोग में लिया जा सकें। ये ऑक्सिजन कंसंट्रेटसर्स दानदाताओं से प्राप्त एवं कॉविड केयर सेंटर बीलवा से उपलब्ध करवाए जाएंगे।
पार्षद व सरपंच होंगे पुरस्कृत
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि पॉजीटिव मरीज दर को कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचो और शहरी क्षेत्र में पार्षदों को जीरो कोविड पर जिला कलेक्टर की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इससे अन्य सरपंचो एवं पार्षदो को भी इस कार्य में आगे बढ़कर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।