Rajasthan
Negligence in the Urban Olympics | शहरी ओलंपिक में लापरवाही: 21 जनवरी को रजिस्ट्रेशन अवधि खत्म, बढ़ाई भी नहीं, फिर भी आवेदन जारी
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 05:44:10 pm
प्रदेश में 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे शहरी ओलंपिक में लापरवाही सामने आ रही है।

शहरी ओलंपिक में लापरवाही: 21 जनवरी को रजिस्ट्रेशन अवधि खत्म, बढ़ाई भी नहीं, फिर भी आवेदन जारी
जयपुर। प्रदेश में 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे शहरी ओलंपिक में लापरवाही सामने आ रही है। शहरी ओलंपिक 26 से शुरू होगा या आगे बढ़ेगा। यह अब तक तय नहीं हो सका है। जबकी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अवधि 21 जनवरी को समाप्त हो चुकी है। नियमानुसार 21 जनवरी के बाद आवेदन नहीं होने चाहिए। क्योंकि कोई विभागीय आदेश जारी नहीं हुए। जिसमें यह बताया गया हो कि रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। लेकिन फिर भी खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन जारी है। ऐसे में यह तय नहीं है कि यह आवेदन कब तक जारी रहेंगे।