Rajasthan
Blanket Distribution Patrika Ham Sath Hai Campaign In Panipech Area | पत्रिका ‘हम साथ हैं’ अभियान: पानीपेच क्षेत्र में बांटे गए गर्म कम्बल, DCP नॉर्थ परिस देशमुख बोले…
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 08:42:15 pm
पानीपेच क्षेत्र में गर्म कम्बल पाकर बस्ती के लोगों में दिखी खुशी
इस दौरान रोटरी क्लब जयपुर, साउथ और रोटरी क्लब बैंगलोर ओरचिड के सहयोग से स्थानीय कच्ची बस्ती के पात्र लोगों को गर्म कम्बल दिए गए।

जयपुर. ‘ईश्वर ने हमें जो कुछ भी दिया है, हमारी जिम्मेदारी है कि उसका कुछ हिस्सा जरुरतों के साथ साझा करें। यही इंसानियत का धर्म है’ ये कहना डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख का, जो रविवार को पत्रिका के ‘हम साथ हैं’ अभियान के तहत पानीपेच पुलिस चोकी के निकट स्थित आत्रे पार्क में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रिका के इस अभियान के साथ अन्य संगठनों को भी जुड़ना चाहिए।