Raids on four locations in Jaipur Chittorgarh in disproportionate asse | जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार ठिकानों पर छापे
जयपुरPublished: Jan 25, 2023 08:49:53 pm
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की इन्टेलिजेंस इकाई ने जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में चार ठिकानों पर छापे मारे। छापे में वैद्य आय से अधिक परिसम्पत्तियों का खुलासा हुआ है।

जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार ठिकानों पर छापे,जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार ठिकानों पर छापे,जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार ठिकानों पर छापे
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की इन्टेलिजेंस इकाई ने जयपुर चित्तौड़गढ़ में उप निदेशक कृषि के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में चार ठिकानों पर छापे मारे। छापे में वैद्य आय से अधिक परिसम्पत्तियों का खुलासा हुआ है। एसीबी अब उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय द्वारा अजय सिंह शेखावत उप निदेशक कृषि उद्यान विभाग डूंगरपुर के खिलाफ शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसमें आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला बनना पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आहद खान के नेतृत्व में जयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं डूंगरपुर तथा इन्टेलिजेंस यूनिट के सहयोग से अलग अलग टीमों का गठन कर अलसुबह चार विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।