Appeal not to litter on the roads, distributed laddoos | सड़कों पर गंदगी नहीं करने की अपील, बांटे लड्डू
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:59:07 pm
गणतंत्र दिवस पर इस बार छोटे-छोटे बच्चों, कारीगरों, सड़कों पर काम कर रहे श्रमिकों को लड्डू बांटे गए। क्रीआर फाउंडेशन (Creaer Foundation) की ओर से ‘थूको नहीं लड्डू खाओ’ अभियान के तहत लोगों, मजदूरों आदि से सड़कों पर न थूकने और लोगों को रोकने के लिए ‘लड्डू हाथ में दे’ चलाया गया। इसमें तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए लोगों से अपील की गई।

सड़कों पर गंदगी नहीं करने की अपील, बांटे लड्डू
जयपुर. 74वें गणतंत्र दिवस पर इस बार छोटे-छोटे बच्चों, कारीगरों, सड़कों पर काम कर रहे श्रमिकों को लड्डू बांटे गए। क्रीआर फाउंडेशन (Creaer Foundation) की ओर से ‘थूको नहीं-लड्डू खाओ’ अभियान के तहत लोगों, मजदूरों आदि से सड़कों पर न थूकने और लोगों को रोकने के लिए ‘लड्डू हाथ में दे’ चलाया गया। इसमें तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए लोगों से अपील की गई। लड्डू के साथ एक शिक्षा दी गई, सड़कों को गंदगी से बचाने की, सफाई रखने की।