Rajasthan
agriculture department | राजस्थान में बारिश,पाला और शाीतलहर से हो गई 14 हेक्टेयर में फसलें पूरी तरह तबाह-सरकार देगी इतना मुआवजा
जयपुरPublished: Jan 30, 2023 10:49:00 pm
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने दी विधानसभा में जानकारी
जयपुर।
राजस्थान में तीन दिन से हो रही बारिश से 14 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। सोमवार को राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने विधान सभा में यह जानकारी दी। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा है कि राज्य सरकार ने ओलावृष्टि, पाला व शीतलहर से रबी फसल में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।