Dholpur News: कुख्यात बदमाश केशव गुर्जर और पुलिस के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़, गोली लगने के बाद पकड़ में आया
रिपोर्ट : हरिवीर शर्मा
धौलपुर. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आतंक का बड़ा पर्याय बना 1 लाख 15 हजार रुपए का इनामी डकैत केशव गुर्जर आखिरकार सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 11- 12 बजे मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोच लिया. मुठभेड़ के दौरान डकैत केशव के पैर में गोली लगी है. जिससे वह घायल हुआ है.
बरसात और सर्दी के मौसम के बावजूद एसपी धर्मेंद्र सिंह सुबह 6 बजे डकैत केशव गुर्जर की सूचना पर डांग इलाके में पहुंच गए और जवानों के साथ लगातार कॉम्बिंग की और फोर्स का मनोबल बढ़ाया. जिसके परिणाम स्वरूप आखिरकार आतंका का बड़ा पर्याय डकैत केशव गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इसकी सूचना मिलते ही भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव तुरंत धौलपुर पहुंचे और उन्होंने एसपी धर्मेंद्र सिंह और पुलिस टीम की इस बड़ी सफलता के लिए पीठ थपथपाई. साथ ही पूरे मामले की जानकारी ली.
आपके शहर से (धौलपुर)
पुलिस को देख आरोपी ने कर दी फायरिंग
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल केशव गुर्जर के रविवार को चंबल के बीहड़ों में होने की सूचना मिली. जिस सूचना पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के साथ डीएसटी, क्यूआरटी की टीम सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के सोहन बाबा के मंदिर के पास पहुंची. जहां देर रात से लगातार की जा रही सर्चिंग के बाद पुलिस को डकैत केशव गुर्जर दिख गया.
पुलिस को देखकर डकैत केशव गुर्जर ने फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. जिससे केशव गुर्जर के पैर में गोली लग गई. कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर गैंग के साथ हुई मुठभेड में बदमाशों द्वारा करीब 20 राउण्ड फायरिंग की और पुलिस टीम द्वारा 47 राउण्ड फायरिंग की गई. दस्यु केशव गुर्जर के कब्जे से एक 315 बोर पचफेरा और 38 कारतूस बरामद किये गये है. दस्यु केशव गुर्जर के साथी डकैत शीशराम और बन्टी पंडित जंगल घना होने के कारण फरार हो गए.
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डकैत के पैर में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया. वहीं घायल डकैत केशव गुर्जर का चिकित्सको की टीम इलाज कर रही है.
दस्यु केशव गुर्जर गम्भीर प्रकृति के अपराध जैसे
दस्यु केशव गुर्जर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, डकैती की योजना, नकबजनी पुलिस के साथ मुठभेड़, मारपीट, फिरौती के लिए अपहरण, राज्यकार्य में बाधा पहुंचाना आदि घटनाओं को अंजाम देता रहा है.
दस्यु केशव गुर्जर के सक्रिय रहने के ये क्षेत्र
धौलपुर जिले के ज्यादातर पीली कछाह, झज्झेबाई, मोतीकोटरा, थाना बसईडांग औरखरंटी, गुलावली, जारेला, हल्लू का पुरा, बड़ा गांव, चन्द्रपुरा, तोर का सायपुर थाना सरमथुरा जिला धौलपुर के थाना क्षेत्र, जिला भरतपुर के थाना क्षेत्र बयाना, गढ़ी बाजना, बैर, भुसावर, मध्यपदेश राज्य के जिला मुरैना, शिवपुरी, भिण्ड, श्योपुर और उतरप्रदेश राज्य के जनपद आगरा के इलाकों में आदि.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dholpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 12:43 IST