Rajasthan
Dense fog after Maavath, now again cold in Rajasthan | Weather Update Cold Return : मावठ के बाद घना कोहरा, अब फिर राजस्थान ठिठुरा
जयपुरPublished: Jan 31, 2023 09:39:40 pm
Cold Return In Rajasthan : मावठ के बाद राजस्थान घने कोहरे के आगोश में है। जयपुर, सीकर, बीकानेर, अजमेर, कोटा सहित कई अन्य जिलों में देर रात से ही कोहरा छाया रहा। अधिकांश जिलों में हवा में नमी की मात्रा 90 से 100 प्रतिशत के बीच रही। सुबह 5 से 6 बजे कोहरा बढ़ गया, जिससे दृश्यता और कम हो गई। जयपुर में दृश्यता महज 50 मीटर रही।
Cold Return In Rajasthan : मावठ के बाद राजस्थान घने कोहरे के आगोश में है। जयपुर, सीकर, बीकानेर, अजमेर, कोटा सहित कई अन्य जिलों में देर रात से ही कोहरा छाया रहा। अधिकांश जिलों में हवा में नमी की मात्रा 90 से 100 प्रतिशत के बीच रही। सुबह 5 से 6 बजे कोहरा बढ़ गया, जिससे दृश्यता और कम हो गई। जयपुर में दृश्यता महज 50 मीटर रही।