कोटपुतली में गैंगवार, देवा गुर्जर गैंग ने मारी गोली
शाहपुरा शहर में आपसी विवाद को लेकर एक गुट ने रंजिशवश सोमवार रात करीब 10 बजे दूसरे गुट के युवक के पैर में गोली मार दी। युवक को शाहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जयपुर रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
थानाप्रभारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर के श्रीनाथ कॉलोनी निवासी पवन योगी व देवा गुर्जर के बीच आपस में विवाद चल रहा है। सोमवार दोपहर दोनों में किसी बात को लेकर मोबाइल पर ही झगड़ा हो गया। इसके बाद रात करीब 10 बजे शहर के श्रीनाथ कॉलोनी में दूसरे गुट के युवकों ने पवन योगी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उस पर फायरिंग भी कर दी। फायरिंग में पवन के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जयपुर रैफर कर दिया। इधर, घायल पवन ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि वह रात को घर से प्लाट पर जा रहा था तभी देवा गुर्जर, रमेश गुर्जर, गप्पू कसाणा सहित एक अन्य लोगों ने रास्ते में रोक लिया।
देवा ने धारदार हथियार से हाथ पर हमला कर जख्मी कर दिया और फायरिंग की। थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना के बाद कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर रहे। पुलिस ने आंतेला, भाबरू, चंदवाजी सहित संदिग्ध आरोपियों के घर दबिश भी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित ने दूसरी गैंग पर किया था हमला…
15 सितंबर 2021 को पवन योगी ने साथी रमेश शूटर सहित एक दर्जन लोगों के साथ मंडी तिराहे पर देवा गुर्जर पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद से दोनों में आपसी रंजिश चल रही है। पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भी पेश कर चुकी है।