Rajasthan
police have caught two people illegally carrying 3 crore cash in car | कार की सीटों के नीचे दबाकर ले जा रहे थे 3 करोड़ से अधिक की हवाला नकदी, गिनने में लगे चार घंटे
जयपुरPublished: Feb 01, 2023 11:46:18 am
कार में सीटों के नीचे मिली नकदी, पुलिस की कार्रवाई के बाद जब्त की गई रकम हवाले की बताई जा रही है।
आबूरोड रीको पुलिस ने कार से बरामद की 3 करोड़ से अधिक की राशि।
आबूरोड.पाली. रीको पुलिस ने मावल बॉर्डर पर एक कार में सीटों के नीचे 3 करोड़ से अधिक की नकदी अवैध रूप से गुजरात ले जाते दो जनों को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद जब्त की गई रकम हवाले की बताई जा रही है। पुलिस को जब्त की रकम गिनने में चार घंटे से अधिक का समय लग गया।