Rajasthan
BJP worker brutally murdered in the middle of the road in Chittorgarh, | राजस्थान में हुई बड़ी वारदात, बीजेपी नेता के इकलौते बेटे को बीच सड़क आठ गोलियां मारी
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 07:46:18 am
उसके पिता बापूलाल आंजना बूथ अध्यक्ष भाजपा से रह चुके हैं और पिता पुत्र वर्तमान में भी भाजपा कार्यकर्ता हैं। पुलिस ने बताया कि विकास के एक दोस्त ललित की बेटी की मौत हो गई थी।
जयपुर
जोधपुर में बुधवार दोपहर दनादन गोलियां चली बीच सड़क और एक गैंगस्टर ने दूसरे गैंगस्टर को घेरकर गोलियांें से भून दिया। जोधपुर पुलिस खाली हाथ है, अभी कुछ कर नहीं सकी है। ऐसे में अब चित्तौड़ में इसी तरह की घटना हुई है। भाजपा के कार्यकर्ता को बीच सड़क दस गोलियां मारी। आठ उसके शरीर से आर पार हो गई। खून का नाला बह गया सड़क पर और उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस घटना के बाद अब पूरे जिले में दहशत का माहौल है।