Kapil Sharma singing debut with guru randhawa song alone out slow number about falling in love and suffering a heartbreak

मुंबई: कॉमेडी की दुनिया में अपना सिक्का जमा चुके कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पहला गाना Alone रिलीज कर दिया गया है. कपिल शर्मा रोमांस करते और दिल टूटने का किस्सा अपने गाने में बयां करते नजर आ रहे हैं. ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ कपिल के इस गाने को रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं कि करीब साढ़े 16 लाख लोग देख चुके हैं. कपिल के इस नए अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ पर क्विक कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. अपने शो के दौरान कपिल अक्सर माइक लेकर गाना गाते नजर आते हैं. कपिल कई बार बता चुके हैं कि वह सिंगर बनना चाहते थे. अब उनकी दिली ख्वाहिश पूरी हो गई है. कपिल का डेब्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है.
इश्क फरमाते नजर आ रहे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा और गुरू रंधावा की जुगलबंदी फैंस को पसंद आ रही है. पहाड़ों की वादियों में योगिता बिहानी के साथ इश्क फरमाते, बाइक राइडिंग करते, रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज करते फिर टूटे दिल की दास्तां बयां करते कपिल नजर आ रहे हैं. गाने की शूटिंग बर्फीले इलाके में हुई है. कपिल इस गाने में रोमांस में डूबे हुए प्रेमी की तरह नजर आ रहे हैं. कपिल और गुरू रंधावा के इस इमोशनल सॉन्ग को सुनकर फैंस कह रहे हैं कपिल सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि ग्रेट सिंगर भी हैं. वहीं गुरू रंधावा की कशिश भरी आवाज की जमकर तारीफ हो रही है. कपिल को डेब्यू सॉन्ग के लिए फैंस बधाई दे रहे हैं.
फैंस कपिल शर्मा और गुरू रंधावा के नए गाने ‘अलोन’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए-इस ‘कन्हैया’ को मिल गई है अब परमानेंट ‘राधा’, बूझो तो जानें, कौन है ये मुरलीवाला ?
हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ पर गुरु रंधावा नोरा फतेही के साथ आए हुए थे. अपने गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. गुरू के गाने ‘डांस मेरी रानी’ पर नोरा फतेही ने परफॉर्म किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Guru Randhawa, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 18:06 IST