Mukesh Ambani reached number 9 in the list of world’s rich, Gautam Adani was also out of Top 20 | अमीरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंचे मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी फिर Top 20 से हुए बाहर
नई दिल्लीPublished: Feb 10, 2023 06:13:04 pm
Top 10 Billionaires List: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लगातार बदलाव का दौर जारी है। बीते ही दिन Top 10 में जगह बनाने वाले मुकेश अंबानी आज 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर गौतम अदाणी Top 20 से भी बाहर हो गए हैं।
Mukesh Ambani reached number 9 in the list of world’s rich, Gautam Adani was also out of Top 20
Top 10 Billionaires List: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में लगातार तेजी से उठापटक जारी है। रिपोर्ट से पहले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद गौतम अदाणी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद वह तीसरे नंबर से नीचे की ओर जाते हुए 22 स्थान तक पहुंचे। इसके बाद Adani Group के शेयर में तेजी देखी गई, जिसके असर गौतम अदाणी ने नेटवर्थ में देखने को मिला, जिसके बाद 22वें स्थान से आगे बढ़कर 17वें स्थान पर आ गए। लेकिन आज फिर फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अभी गौतम अदाणी Top 20 से बाहर होकर एक बार फिर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बीते दिन गौतम अदानी की नेटवर्थ 60.6 बिलियन डॉलर थी, जो अब घटकर 58 बिलियन डॉलर हो गई है।