Google admits mistake in calculation of retrenchment package | गूगल ने माना, छंटनी पैकेज की गणना में हुई गलती
जयपुरPublished: Feb 12, 2023 11:36:09 pm
गूगल ने हटाए गए छह प्रतिशत कर्मचारियों को जो छंटनी पैकेज दिया था, उसमें कर्मियों को दिए जाने वाले स्टॉक की राशि (कंपनी के शेयर) की गणना में गफलत हुई है।
,
माउंटेन व्यू। गूगल ने हटाए गए छह प्रतिशत कर्मचारियों को जो छंटनी पैकेज दिया था, उसमें कर्मियों को दिए जाने वाले स्टॉक की राशि (कंपनी के शेयर) की गणना में गफलत हुई है। गूगल ने मामले में अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है। गूगल ने गलती स्वीकार करते हुए छंटनी ग्रस्त कर्मियों को लिखा है कि हम प्रारंभिक सूचना ईमेल में दिखाई देने वाली एक गलत गणना के लिए क्षमा चाहते हैं। गूगल ने कहा है कि वो छंटनी पैकेज जिसे हमने अपनी साइट पर विस्तृत दस्तावेज के साथ दिखाया था वह सही था, लेकिन यह हमारे द्वारा हर छंटनी ग्रस्त कर्मी को भेजे गए ईमेल में गलत तरीके से बताया गया है। स्टॉक की राशि की गणना के संशोधन के लिए भेजा गया यह ईमेल छंटनी वाले ईमेल की तीन सप्ताह बाद भेजा गया है।