Rajasthan
Rajasthan in-charge Randhawa reached Jaipur, list AICC members ready | कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर पहुंचे, AICC सदस्यों की लिस्ट तैयार
जयपुरPublished: Feb 17, 2023 01:59:56 pm
राजस्थान से कांग्रेस के एआईसीसी सदस्यों और जिला अध्यक्षों की घोषणा का काउंट डाउन शुरू हो गया हैं और इनकी लिस्ट आज कल में आ सकती है।
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर पहुंचे, AICC सदस्यों की लिस्ट तैयार
राजस्थान से कांग्रेस के एआईसीसी सदस्यों और जिला अध्यक्षों की घोषणा का काउंट डाउन शुरू हो गया हैं और इनकी लिस्ट आज कल में आ सकती है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शुक्रवार को जयपुर पहुंच गए है। वे दोपहर में सर्किट हाउस में कांग्रेस के नेताओं और विधायकों से मुलाकात कर रहे है। माना जा रहा हैं कि वे कांग्रेस हाईकमान से लिस्ट को लेकर मंजूरी ले आए हैं और उसे जारी कर देंगे। रंधावा 18 फरवरी को भी जयपुर ही रहेंगे। वे शाम को फिर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।