Even before the henna of the brides hands faded the time came in the life of the new couple
रिपोर्ट : महेंद्र बिश्नोई
नागौर. जायल के पास देर रात एक सड़क हादसे में फलोदी के रहनेवाले किशोर राम और उनकी पत्नी किरण की मौके पर ही मौत हो गई. महज 5 दिन पहले दोनों की शादी हुई थी. वहीं किरण के भाई कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हैं.
जायल पुलिस अधिकारी हरीश सांखला के मुताबिक, देर रात सूचना मिली कि कठौती रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सड़क हादसे में किशोर राम और किरण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं किरण के भाई कृष्ण गंभीर घायल थे. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. किशोर राम अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव फलौदी जा रहे थे.
आपके शहर से (नागौर)
5 दिन पहले हुई थी शादी
हादसे में जान गंवानेवाले जोधपुर जिले के फलौदी के रहनेवाले किशोर राम की शादी 5 दिन पहले 15 फरवरी को सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र की किरण से हुई थी. लेकिन 5 दिन बाद ही दोनों दुनिया से चल बसे. किशोर राम शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी किरण को लेकर उसके पीहर नीम का थाना गया था. रविवार शाम 5 बजे किशोर राम, पत्नी किरण व किरण का भाई कृष्ण कुमार नीम का थाना से फलौदी के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान रविवार देर रात में डीडवाना रोड पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. रात्रि में वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने जायल पुलिस को सूचना दी.
जांच शुरू
मामले में सामने आया है कि कार किशोर राम चला रहे थे. किरण भी सामने की सीट पर बैठी थीं, जबकि, कृष्ण कुमार पिछली सीट पर. टक्कर के बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे को लेकर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. हादसा कैसे हुआ और किस वाहन ने टक्कर मारी, इसकी जांच जारी है. हादसे को लेकर चौंकानेवाली बात यह भी है कि एयरबैग खुलने के बावजूद जान नहीं बच सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news, Road accident
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 20:31 IST