72 hours mega shutdown in Jaipur 110 MLD available from Bisalpur | जयपुर में 72 घंटे का मेगा शटडाउन,गर्मियों में बीसलपुर से मिलेगा 110 एमएलडी
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 10:51:54 pm
जयपुर शहर को भले ही बीसलपुर सिस्टम के 24 फरवरी से 72 घंटे के मेगाशटडाउन के दौरान पानी के लिए परेशानी उठानी पडेगी। लेकिन पीएचईडी के इंजीनियर दावा कर रहे हैं कि इस सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी क्षमता के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट को बीसलपुर सिस्टम से जोडऩे और रेनवाल में नए पंप हाउस के निर्माण से जयपुर शहर को 110 एमएमडी पानी अतिरिक्त मिलेगा और आगामी गर्मियों में जयपुर शहर में पेयजल संकट से निजात मिलेगी।
जयपुर शहर को भले ही बीसलपुर सिस्टम के 24 फरवरी से 72 घंटे के मेगाशटडाउन के दौरान पानी के लिए परेशानी उठानी पडेगी। लेकिन पीएचईडी के इंजीनियर दावा कर रहे हैं कि इस सूरजपुरा इंटेक पर 220 एमएलडी क्षमता के नवनिर्मित फिल्टर प्लांट को बीसलपुर सिस्टम से जोडऩे और रेनवाल में नए पंप हाउस के निर्माण से जयपुर शहर को 110 एमएमडी पानी अतिरिक्त मिलेगा और आगामी गर्मियों में जयपुर शहर में पेयजल संकट से निजात मिलेगी।