Rajasthan
ERCP: 13 districts, 75 seats affected, MP government’s petition | ईआरसीपी : 13 जिले, 75 सीटों पर असर, एमपी सरकार की याचिका से नया मोड, कांग्रेस भुनाने में नहीं हट रही पीछे
जयपुरPublished: Feb 24, 2023 02:18:34 pm
पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी अब पूरी तरह चुनावी एजेंडा बन चुका हैं और कांग्रेस और बीजेपी इसे इसी चुनावी तराजू से तौल कर देख रहे है।
ईआरसीपी : 13 जिले, 75 सीटों पर असर, एमपी सरकार की याचिका से नया मोड, कांग्रेस भुनाने में नहीं हट रही पीछे
पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी अब पूरी तरह चुनावी एजेंडा बन चुका हैं और कांग्रेस और बीजेपी इसे इसी चुनावी तराजू से तौल कर देख रहे है। ये मसला इतना बड़ा हैं कि कांग्रेस को राज में वापस भी ला सकता है और घर भी भेज सकता है। इसी बात को बीजेपी भी समझ रही है और इसीलिए केन्द्र की मोदी सरकार इसमें अपनी रणनीति भी लगातार बदल रही है।