Rajasthan

Mother conspired to kill drug addict son, got him killed | गलती किसकी: जिस बेटे के लिए मां ने देवी देवता ढोके, जवान होते ही उसे खुद मरवा दिया.. इस मां की खौफनाक स्टोरी दिमाग घुमा देगी

locationजयपुरPublished: Feb 27, 2023 08:53:57 am

उसे सड़क हादसा माना जा रहा था और इसी दिशा में जांच कर फाइल बंद करने की तैयारी ही थी।

mother_killed_son.jpg

Mother Prem devi or gang

जयपुर
मां ने जिस बेटे के लिए देवी देवता ढोके उसी बेटे को जवान होते मरवा दिया। उसे मारने के लिए अपने दूसरे बेटे, किरायेदारों को सुपारी दी। खुद ने प्लान बनाया और प्लान में सफल भी हो गई। लेकिन एक छोटी सी गलती हो गई और उस कारण पुलिस ने मां एवं आधी गैंग को दबोच लिया। आधी गैंग की तलाश की जा रही है। मामला जयपुर के आमेर थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को आमेर के कूकस इलाके मेें एक लाश मिली थी। उसकी पहचान आमेर निवासी कमलेश कुमार अटल के रुप में हुई। लाश सड़क पर मिली थी और कुचली हालत मेें थी। उसे सड़क हादसा माना जा रहा था और इसी दिशा में जांच कर फाइल बंद करने की तैयारी ही थी।
लेकिन इसी दौरान पता चला कि कमलेश की कमर का निचला हिस्सा बेहद कम काम करता है। ऐसे में वह खुद हाइवे पर कैसे आया…? बस इसी सवाल का जवाब जब आमेर पुलिस ने मां प्रेमी देवी से सख्ती से लिया तो मां टूट गई। मां ने कहा कि साहब इसे नहीं मारते तो यह हम सबको मार देता। मां ने पुलिस को बताया कि शराब पीने का इतना आदी था कमलेश कि कई सालों से यही उसका रूटीन था। इस कारण से तीन साल पहले उसकी पत्नी ने सुसाइड़ कर लिया। एक बेटा और एक बेटी जीते जी नरक भोग रहे थे।
कमलेश शराब की महफिल घर में ही सजा लेता। शराब पीने के बाद मां, बहन, बेटी… किसी में कोई फर्क नहीं। सभी को एक ही नजर से देखना गंदी हरकतें करना, मारपीट और गाली गलौच रोज का काम था। मेरे मासूम पोता पोती आए दिन मेरे पास आकर रोते, उनको बस दिलासा दे पाती थी और कुछ नहीं कर सकती थी।
लेकिन अब हम ज्यादा सहन नहीं कर सकते थे। प्रेम देवी ने पुलिस को बताया कि किरायेदारों की मदद से पहले तो बेटे को शराब पिलाई। उसके बाद हाइवे पर लाकर उसे पिकअप से कुचल दिया। कुचलने से पहले उसे दम घोंटकर मारा गया ताकि वह किसी के लिए परेशानी नहीं बने। लेकिन भेद खुल गया। पुलिस ने अब मां और दो किरायेदार पकड लिए हैं, अन्य की तलाश की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj