Rajasthan
Fierce fight with hotel management student, admitted in ICU | होटल मैनेजमेंट के छात्र से भयंकर मारपीट, आईसीयू में भर्ती, इतनी सी बात पर दिल्ली नंबर की कार में आए बदमाशों ने पीटा
जयपुरPublished: Feb 27, 2023 01:20:58 pm
कार की स्पीड तेज थी और हैड लाइट भी बहुत ही तेज जल रही थी। राजसिंह ने कार की हैड लाइट पर देखा तो आंखे चुंधिया गई तो उसने अपनी आखों पर हाथ रख लिया।
police demo pic
जयपुर
जयपुर में आखिर मामूली बातों पर बवाल हो रहा है। होटल मैनेजमेंट के एक छात्र ने कार सवारों को ईशारे से कार की हैड लाइट को कम करने के लिए कहा तो उनको बुरा लगा। कार सवार तीन बदमाशों ने छात्र को पकडा और बुरी तरह से पीटा। उसे इतना पीटा गया कि कई घंटों के बाद उसे अस्पताल में होश आया। पर्चा बयान के आधार पर उसने दिल्ली नंबर की एक कार चला रहे बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की जांच रामनगरिया थाना पुलिस कर रही है।