Gold Silver Rate in Udaipur Today 27 february 2023
रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है और इसे के साथ ही सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आई गिरावट के चलते घरेलू बाजारों में भी सोने के भावों में गिरावट आई है. सोमवार को सोने के भाव में 100 रुपए गिरावट आई है. सोमवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹51200 रही. वहीं 18 कैरेट चांदी की कीमत 42350 रुपए रही. वही 99.5 सोने की कीमत 55470 रुपए और चांदी (99) की कीमत 62500 रुपए रही.
इससे पहले शनिवार को सोने के भाव 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 51370 रूपए तो वही एक किलो चांदी की कीमत 18 कैरेट की कीमत 42440 रुपए रही. ( 99.9 ) सोने की कीमत 55570 रूपए (99) चांदी की कीमत 63100 रुपए रही.
आपके शहर से (उदयपुर)
सर्राफा व्यवसाई का कहना है कि रोजाना करीब 100 से 150 रूपए की गिरावट सोने और चांदी के भाव में देखी जा रही है. शुक्रवार को जारी हुए सोने की कीमतों की बात करे तो 22 कैरेट सोने की कीमत 51640 रूपए और 18 कैरेट चांदी की कीमत 42660 रुपए है. वही 99.5 सोने की कीमत 55850 रूपए 99 चांदी की कीमत 63800 रूपए रही.
उदयपुर के सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कमी आने की वजह से इसका असर घरेलू बाजारों में भी दिखने लगा है. सोने की कीमतों में इस सप्ताह एक हज़ार रुपए तक की गिरावट आई है. शादियों के चलते बाजारों में सोना खरीदना पसंद कर रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 16:15 IST