Rajasthan
rajasthan patrika property expo 2023 | आपका घर का सपना होगा पूरा, सही कीमत में मिलेंगे कई विकल्प
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 12:55:38 pm
जस्थान पत्रिका का तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 3.0 तीन मार्च से शुरू होगा। शहर के बीचों बीच जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्पग्राम में इस बार प्रोपेक्स किया जा रहा है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। राजस्थान पत्रिका का तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 3.0 तीन मार्च से शुरू होगा। शहर के बीचों बीच जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्पग्राम में इस बार प्रोपेक्स किया जा रहा है। ग्राहकों को यहां एक से बढकऱ एक विकल्प मिलेंगे। प्रोपेक्स में राज्य भर के प्रमुख बिल्डर्स और डवलपर्स जुटेंगे। यहां आकर ग्राहकों के मनपसंद घर की तलाश पूरी होने पर बुकिंग के दौरान उपहार भी दिए जाएंगे। छह मार्च तक एक्सपो चलेगा।