Rajasthan
Encroachment will be removed by conducting survey in Dravyavati | द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र में सर्वे कराकर हटाएंगे अतिक्रमण : धारीवाल
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 05:05:40 pm
नगरीय विकास और आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र में सर्वे कराकर हटाएंगे अतिक्रमण : धारीवाल
नगरीय विकास और आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की पहचान के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से सर्वे करवाया जाएगा।