Ranbir Kapoor Says The Incident Of Loosing One Of Your Parent Brings Family Closer | पिता के गुजर जाने से अपनी जिंदगी में आए बदलावों पर रणबीर कपूर ने की बात, कहा – ‘मेरी आंखों के सामने कई…’
Published: Mar 06, 2023 02:15:27 pm
Ranbir Kapoor On Losing Dad Rishi Kapoor: 40 वर्षीय रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर को अप्रैल 2020 में कैंसर के कारण खो दिया था। उन्होंने पिछले सितंबर में अपने पहले ऑन-स्क्रीन सहयोग ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिव’ की रिलीज़ से पहले लॉन्गटाइम पार्टनर आलिया भट्ट से शादी कर ली। साल और वे नवंबर में बच्ची राहा के माता-पिता बने। रणबीर का कहना है कि इन क्षणों ने उन्हें जीवन की बेहतर समझ दी है।
Ranbir Kapoor Says The Incident Of Loosing One Of Your Parent Brings Family Closer
Ranbir Kapoor On Losing Dad Rishi Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस समय चर्चा में बने हुए हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के बाद रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर के साथ एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी में नज़र आएंगे। फिलहाल दोनों एक ही फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें, कोविड के दौर में रणबीर ने अपने पिता और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को खो दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है कि उनके पिता के जाने से उनमें वास्तव में क्या बदलाव आया है।