Rajasthan
Withdrawal of 50 thousand rupees by changing ATM card | एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 50 हजार रुपए
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 09:24:58 pm
राजस्थान की राजधानी जयपुर में साजिशों की जाल जारी है। किस कदम पर कहां ठगा लिए जाएं कोई पता नहीं है। संजय सर्कल इलाके में 35 वर्षीय व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर पचास हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामना आया है। इस संबंध में पीडि़त जालूपुरा निवासी मोहम्मद आजाद ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
ATM
राजस्थान की राजधानी जयपुर में साजिशों की जाल जारी है। किस कदम पर कहां ठगा लिए जाएं कोई पता नहीं है। संजय सर्कल इलाके में 35 वर्षीय व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर पचास हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामना आया है। इस संबंध में पीडि़त जालूपुरा निवासी मोहम्मद आजाद ने एफआईआर दर्ज करवाई है।