Rajasthan Weather Update: New Western Disturbance from March 16 | Rajasthan Weather: यहां बारिश के साथ गिरे ओले, आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत, बारिश का अलर्ट
जयपुरPublished: Mar 14, 2023 08:29:59 pm
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मौसम लगातार शुष्क हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कम दवाब का क्षेत्र बनने से नमी कम होती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में मौसम में बदलाव आएगा।
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में मौसम लगातार शुष्क हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कम दवाब का क्षेत्र बनने से नमी कम होती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में मौसम में बदलाव आएगा। कई जगह तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होगी। वहीं अलवर, सीकर, भरतपुर और दौसा में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं दौसा के रानोली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में बालिका की मौत हो गई व एक महिला झुलस गई। सीकर के अजीतगढ़ में बिजली गिरने से एक मकान में कई जगह दरार आ गई। गनीमत रही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।