National
Radish farming five kilogram weight maharashtra beed

नाम तो काफी होता ही है, कई बार साइज भी काफी होता है. बात अगर किसी फल या सब्जी के साइज की हो तो कहानी और दिलचस्प हो जाती है. ऐसी ही एक स्टोरी सामने आई है महाराष्ट्र के बीड जिले से, जहां एक किसान ने ऐसी मूल उगाई है जिसका वजन 5 किलो है.

बीड जिले में खेती ही अधिकांश लोगों का मुख्य व्यवसाय है. लेकिन यहां के किसानों को हर समय सूखे का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कुछ किसानों ने आधुनिक खेती कर अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे ही एक किसान हैं शिरूर तालुका के ज्ञानदेव शेषराव नेटके. इन्होंने ऐसी मूली उगाई है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. लोग इसे देखने आ रहे हैं.

ज्ञानदेव नेटके ने ढाई एकड़ जमीन में मूंगफली की खेती की. इसके साथ करीब आधा गट्ठा जमीन में मूली की खेती की. मूली की फसल आई और जब इसका वजन किया गया तो 5 किलो निकला. मूली का इतना वजन देखकर हर कोई हैरान रह गया.

आमतौर पर मूली का वजन 250 ग्राम से लेकर अधिकतम एक किलोग्राम तक होता है. लेकिन यहां जो मूली निकली वो 5 किलो की थी. उसका साइज भी इतना बड़ा था कि कंधे पर उठा ली जाए और पूरी चारपाई पर आ जाए. इस तरह की करीब 15 मूली इस किसान के खेत में उपजी हैं.

किसान नेटके के खेत में पांच किलो की मूली मिलने के बाद हर तरफ चर्चा हुई. कई किसान यहां आकर मूली देखने पहुंचे. दूसरी ओर, कृषि शोधकर्ताओं ने भी नेटके के खेत का दौरा किया.

किसान ज्ञानदेव नेटके के खेत में मूली का वजन इतना कैसे बढ़ गया, यह जिज्ञासा का विषय है. मूली लगाने के बाद उन्होंने जैविक उर्वरकों का उपयोग किया. गोबर के अलावा 10-26-26 और सुपरफॉस्फेट खाद दिए गए. साथ ही समय-समय पर पानी भी दिया जाता था. किसान ने बताया कि इसीलिए मूली का वजन पांच किलो है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India agriculture, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 20:08 IST