Rajasthan Got Big achievement Now air quality of every district to be monitored AQI CAAQMS pollution
हाइलाइट्स
राजस्थान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
प्रत्येक जिला प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम से कवर हो गया है
इस योजना पर राजस्थान में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं
जयपुर. राजस्थान में वायु गुणवत्ता (Air Quality) की गहन निगरानी के लिए अब इसका दायरा पूरे प्रदेश में बढ़ा दिया गया है. पहले राजस्थान में केवल आठ शहरों की ही वायु गुणवत्ता का अध्ययन करने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जारी किया जाता था. लेकिन अब प्रदेश के हर जिले और अहम लोकेशन का एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करना शुरू हो गया है. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल पिछले चार साल से इस पर काम कर रहा था. अब इसे अमली जामा पहना दिया गया है. बुधवार से राजस्थान के करीब सभी बड़े शहरों में क्वालिटी मॉनिटरिंग शुरू हो गई है. दावा किया जा रहा है कि वायु गुणवत्ता की ऐसी गहन मॉनिटरिंग करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है.
राजस्थान में अब प्रत्येक जिला प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम से कवर हो गया है. इसके जरिए हर जिले में 24 घंटे प्रदूषण पर निगरानी रखी जानी शुरू हो गई है. सीएएक्यूएमएस (CAAQMS ) यानी कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम से हर जिले में कौनसी जहरीली गैस का स्तर क्या है अब इसका 24 घंटे में कभी भी पता लगाया सकता है. वहीं किसी भी शहर के प्रदूषण के सही आंकड़े हर पल सामने रहेंगे.
राजस्थान का कोना-कोना प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम से कवर हो गया है
बीते चार साल में ये काम पूरा किया गया है. इसके बाद राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य हो गया है कि जिसमें प्रदेश का कोना-कोना प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम से कवर हो गया है. पहले ये यह सिस्टम राजस्थान के 7 जिलों के 10 शहरों में लगाया गया था. इसके जरिए जिलेवार कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाईऑक्साइड और ऑक्साइड ऑफ नाइट्रोजन जैसी जहरीली गैसों से लेकर ओजोन और अमोनिया गैसों पर भी हाईटेक मॉनिटरिंग सिस्टम से हर पल नजर रहेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं
इस योजना पर राजस्थान में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. दो साल पहले तक प्रयोग के तौर पर सिर्फ जयपुर और जोधपुर को इस तरह की निगरानी में शामिल किया गया था. उसके बाद इसका दायरा बढ़ाते हुए उदयपुर और अलवर समेत कुल सात जिलों में इसे लगाया गया. राजस्थान के कई शहर ऐसे हैं जिनमें पहली बार वहां की वायु गुणवत्ता के आंकड़े जारी हुए हैं.
27 लोकेशन से आंकड़े जारी करना शुरू हुआ
अब प्रदेश में कुल 27 लोकेशन से आंकड़े जारी करना शुरू हुआ है. इनमें भरतपुर, जैसलमेर, बूंदी, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, जालोर, नागौर और भीलवाड़ा से भी जल्दी आंकड़े जारी होना शुरू हो जाएगा. प्रदेश में जिन नये इलाकों में AQI जारी करना शुरू किया गया है उनमें बाड़मेर, श्रीगंगानगर, टोंक और दौसा ऐसे इलाके हैं जहां शुरुआत में ही प्रदूषण के काफी ज्यादा आंकड़े सामने आए हैं. जबकि करौली, झालावाड़, सिरोही और सवाई माधोपुर में तुलनात्मक रूप से प्रदूषण कम है. प्रदेश के इन इलाकों में प्रदूषण के आंकड़ों के अध्ययन के बाद वहां के हालात के मुताबिक प्रदूषण हटाने के लिए प्लान भी तैयार किये जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air pollution, AQI, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 17:08 IST