Rajasthan
Government Sanskrit College Panchang inaugurated | नवसंवत्सर का प्रवेश वृश्चिक लग्न में, मंदी समेत कई आपदाएं
जयपुरPublished: Mar 20, 2023 08:07:13 pm
chaitra navratri 2023 : भारतीय कैलेंडर अनुसार इस बार विक्रम् संवत् 2080 का प्रवेश वृश्चिक लग्न में होने जा रहा है। इस वर्ष विश्व के अनेक देशों में विषम परिस्थितियों को पैदा करने वाला होगा।
नवसंवत्सर का प्रवेश वृश्चिक लग्न में, मंदी समेत कई आपदाएं
जयपुर। भारतीय कैलेंडर अनुसार इस बार विक्रम् संवत् 2080 का प्रवेश वृश्चिक लग्न में होने जा रहा है। इस वर्ष विश्व के अनेक देशों में विषम परिस्थितियों को पैदा करने वाला होगा। यह बात धर्माचार्यों एवं ज्योतिषियों ने पंचांग-वाचन करते हुए कही। सोमवार को यहां राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में पंचांग लोकार्पण किया गया। साथ ही धर्मसभा, पंचांग श्रवण और वसंत संपात चर्चा भी की गई।