Commissioner of Police, Deputy Commissioner appeared in the court | बच्चों की परीक्षा के दौरान व्यस्त जेएलएन रोड को किस की परमिशन से किया बंद- हाईकोर्ट
जयपुरPublished: Mar 21, 2023 10:17:56 pm
पुलिस आयुक्त, उपायुक्त यातायात कोर्ट में हुए पेश, फटकार के बाद जेएलएन पर एक तरफा यातायात हुआ शुरूशाम साढ़े चार बजे पुलिस उपायुक्त यातायात ने यातायात डायवर्जन का आदेश, अखबारों में छपी खबरें और नियम किए पेश
Commissioner of Police, Deputy Commissioner appeared in the court
जयपुर। आईटी जॉब फेयर की वजह से जेएलएन रोड बंद करने के मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रसंज्ञान लिया। कोर्ट ने पुलिस आयुक्त और गांधीनगर थानाधिकारी को दोपहर दो बजे तलब किया। दोपहर दो बजे पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, यातायात पुलिस उपायुक्त प्रहलाद कृिष्णयां और गांधी नगर एसएचओ कोर्ट में हाजिर हुए। न्यायाधीश समीर जैन ने जेएलएन रोड पर यातायात बंद किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने पूछा कि, बच्चों की परीक्षा के दौरान व्यस्त रोड को किस की परमिशन और किन नियमों से बंद किया गया। जेएलएन रोड हॉस्पिटल ,एयरपोर्ट और कई स्कूलों को जोड़ता है, जिसको बंद क्यों किया। इस पर आयुक्त श्रीवास्तव ने रोड खोलने का आवश्वासन दिया। कोर्ट ने इस संबंध में सभी जानकारियों शाम तक पेश करने के आदेश दिए। जिस शाम साढ़े चार बजे पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद कृिष्णयां आवश्यक दस्तावेजों के साथ कोर्ट पहुंचे। इससे पहले करीब तीन बजे जेएलएन मार्ग पर एक तरफा यातायात को शुरू कर दिया गया।