Entertainment

कभी पक्की सहेलियां थीं रानी-ऐश्वर्या, फिर ‘चलते-चलते’ यूं बना छत्तीस का आंकड़ा, सालों बाद भी नहीं मिटी दूरियां

नई दिल्ली-  बीते दशक में फिल्म के सेट पर बॉलीवुड एक्टर्स के बीच झगड़ा एक आम बात थी. कभी बात सिर्फ बहस पर रुक जाती तो कभी मार-पीट तक भी पहुंच जाती. बॉलीवुड झगड़े के यूं तो कई किस्से हैं लेकिन आज फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट पर हुए हंगामे की बात करेंगे. शाहरुख खान की इस रोमांटिक फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था. लेकिन उन दिनों ऐश्वर्या राय सलमान खान को डेट कर रही थीं और एक्ट्रेस को ये रिलेशनशिप काफी महंगा पड़ा था. 

दरअसल, सलमान खान शाहरुख और ऐश्वर्या की फिल्म ‘चलते- चलते’ के सेट पर पहुंच गए थे और शूटिंग को बीच में रोक एक्टर ने सेट पर खूब बवाल मचाया था. उनके और ऐश्वर्या के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि बीच-बचाव करने के लिए शाहरुख को आना पड़ा. इस दौरान सलमान ने बिना कुछ सोचे-समझे किंग खान को भी जमकर खरी-खोटी सुना डाली. जिसकी वजह से शाहरुख और उनके बीच अनबन हो गई थी. फिर क्या था शाहरुख ने गुस्से में आकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या को ही रिप्लेस करने की ठान ली.

Rani Mukerji, Rani Mukerji age, Rani Mukerji husband, Rani Mukerji family, aishwarya rai, abhishek bachchan, salman khan, shahrukh khan, rani mukerji-aishwarya rai catfight, why did rani mukerji-aishwarya rai fight, chalte chalte set fight, salman khan-shahrukh khan fight on film chalte-chalte set

रानी ने किया ऐश्वर्या को रिप्लेस-
फिल्म से ऐश्वर्या को निकालने के बाद शाहरुख ने ये फिल्म रानी मुखर्जी को ऑफर की और एक्ट्रेस ने बिना देर किए फिल्म साइन कर ली. जिस वक्त रानी ने इस फिल्म में ऐश्वर्य को रिप्लेस किया था, उस वक्त ये दोनों पक्की सहेलियां हुआ करती थीं. रानी और ऐश्वर्या एक-दूसरे के हर सुख-दुख में साथ खड़े नजर आती थीं. लेकिन फिर इस वाकिये के बाद ऐश्वर्या ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया क्योंकि शाहरुख और रानी दोनों ही उनके काफी अच्छे दोस्त थे.

अभिषेक बच्चन को कर रही थीं डेट-
इस जोड़ी की दोस्ती में दरार पड़ने का एक कारण अभिषेक बच्चन को भी बताया जाता है. रानी मुखर्जी   और अभिषेक बच्चन ‘बंटी और बबली’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘बस इतना सा ख्वाब है’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इस जोड़ी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी अच्छी थी उतनी ही अच्छी उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी थी. उस दौरान अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था.

ऐश्वर्या ने शादी में रानी को नहीं किया था इनवाइट-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि रानी  उनकी बहू बनें जिसकी वजह से कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए. रानी संग ब्रेकअप के बाद एक्टर ने ऐश्वर्या राय को अपना हमसफर बना लिया. इस शादी में रानी मुखर्जी को बुलाया भी नहीं गया था. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें बुलाया जाता तो वो जरूर जातीं. उसके बाद से रानी और ऐश्वर्या कभी एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आईं. आज भी ज्यादातर इवेंट्स में ये दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आने से बचती हैं.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Rani mukerji

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj