Congress Protest Rajbhawan Rahul Gandhi Membership Cancel | कांग्रेस का राजभवन घेराव, नेता बोले-मोदी सरकार को सत्ता से हटाएंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे
जयपुरPublished: Mar 24, 2023 05:10:07 pm
राहुल गांधी पर मानहानि केस के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन किया गया। पार्टी की ओर से राजभवन घेराव का कार्यक्रम था, लेकिन राहुल गांधी की सांसद पद से सदस्यता समाप्त करने की सूचन के बाद बड़े नेताओं के भाषण के बाद कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।
फोटो-मदन मोहन मारवाल
जयपुर। राहुल गांधी पर मानहानि केस के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन किया गया। पार्टी की ओर से राजभवन घेराव का कार्यक्रम था, लेकिन राहुल गांधी की सांसद पद से सदस्यता समाप्त करने की सूचन के बाद बड़े नेताओं के भाषण के बाद कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया। उधर दिल्ली में अहम बैठक होने की वजह से मुख्यमंत्री धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। सीएम के साथ प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली गए हैं।