Sports
South Africa Vs West Indies 3rd T20I 433 Runs Scored In 40 Overs Windies Win Series | दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में एक बार फिर जमकर बरसे रन, मैच में लगे 22 छक्के
Published: Mar 29, 2023 02:45:31 pm
वेस्टइंडीज की टीम आठ साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल रही है। पिछली बार उसे 2015 में सफलता मिली थी। उस समय भी विंडीज ने अफ्रीकी जमीन पर ही सीरीज को अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच यह कुल पांचवीं टी20 सीरीज थी। वेस्टइंडीज ने दो और दक्षिण अफ्रीका ने भी दो जीते हैं। एक सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही है।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला जोहानसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज के दूसरे मुक़ाबले की तरह इस आखिरी मुक़ाबले में भी जमकर रनों की वर्षा हुई और करेबियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराते हुए यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।