Khelo india centre will open in 33 district mou between indian sports authority and rajasthan know detail
जयपुर. राजस्थान जल्द ही खेल और खिलाड़ियों के लिए बड़े हब के तौर पर विकसित होगा. निचले स्तर से ऐसे खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे जो आगे चलकर पदक जीतेंगे और राज्य के साथ ही देश का नाम भी रोशन करेंगे. खेलो इंडिया अभियान के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बीच सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ है. अब राजस्थान के 33 जिलों में खेलो इंडिया के सेंटर खुलेंगे, जहां जमीनी स्तर पर उभर रहे युवाओं को तराशा जाएगा. यही युवा आगे चलकर देश और राज्य के लिए पदक जीतेंगे और देश-प्रदेश का मान बढ़ाएंगे. बता दें कि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया मुहिम की शुरुआत की गई है. भारतीय खेल प्राधिकरण और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बीच 4 साल के लिए करार हुआ है.
प्रदेश के प्रत्येक जिले में खेलों इंडिया के सेंटर बनने से ग्रासरूट से प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने में आसानी होगी. विभिन्न खेलों में खुलने वाले खेलों इंडिया सेंटर्स पर योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों को तैनात किया जाएगा. साथ ही खेल उपकरण और संसाधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रचलित खेलों में खेलो इंडिया के सेंटर बनाए जा रहे हैं. हर सेंटर पर 10 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिका समेत 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
आपके शहर से (जयपुर)
कहां होंगे किस खेल के सेंटर
अजमेर में बास्केटबॉल, चुरू में वालीबॉल, हनुमानगढ़ में एथलेटिक्स, प्रतापगढ़ में आर्चरी, बीकानेर में साइक्लिंग, जयपुर में वुशू, उदयपुर में जूडो, कोटा में बॉक्सिंग, झुंझुंनू में एथलेटिक्स, जोधपुर में फुटबॉल, झालावाड़ में सॉफ्टबॉल, बांसवाड़ा में आर्चरी, चित्तौड़गढ़ में बॉस्केटबॉल, सवाईमाधोपुर में फुटबॉल, जालौर में बॉस्केटबॉल, बूंदी में वालीबॉल, श्रीगंगानगर में एथलेटिक्स, सिरोही में हॉकी, भरतपुर में सॉफ्टबॉल, बारां में हॉकी, भीलवाड़ा में कुश्ती, डुंगरपुर में आर्चरी, बाड़मेर में बॉस्केटबॉल, पाली में बैडमिंटन, करौली में कबड्डी, नागौर में सॉफ्टबॉल, अलवर में एथलेटिक्स, राजसमंद में बॉस्केटबॉल, दौसा में एथलेटिक्स, धौलपुर में बैडमिंटन, सीकर में बॉस्केटबॉल और टोंक में कुश्ती के लिए खेलो इंडिया का सेंटर स्थापित किया जाएगा.
मिलेंगी जरूरी सुविधाएं
प्रदेश के 33 जिलों में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन खुलने वाले खेलो इंडिया सेंटर के लिए हर सेंटर को खेल मैदान, खेल उपकरण और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए शुरूआत में 5 लाख रुपये दिये जाएंगे. इसके बाद प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये खिलाड़ियों के लिए खेल किट, खेल मैदान, खेल उपकरणों व सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव और प्रशिक्षक की सैलेरी के लिए मुहैया कराए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 06:53 IST