Stoppage of Rajendra Nagar-Ajmer Rail Service at Kishangarh | किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर राजेंद्र नगर-अजमेर रेल सेवा का ठहराव
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 06:20:38 pm
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के किशनगढ रेलवे स्टेशन से भागीरथ चौधरी सांसद-अजमेर ने गुरुवार को राजेंद्र नगर- अजमेर एक्सप्रेस रेल को किशनगढ रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का किशनगढ रेलवे स्टेशन पर ठहराव तय किया है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के किशनगढ रेलवे स्टेशन से भागीरथ चौधरी सांसद-अजमेर ने गुरुवार को राजेंद्र नगर- अजमेर एक्सप्रेस रेल को किशनगढ रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का किशनगढ रेलवे स्टेशन पर ठहराव तय किया है। गाड़ी संख्या 12395 राजेंद्र नगर–अजमेर रेल जो राजेंद्रनगर से रवाना होगी। वह किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 14.22 बजे आगमन एवं 14.24 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12396, अजमेर–राजेंद्रनगर रेल जो 31 मार्च से अजमेर से प्रस्थान करेगी। वह किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 01.10 बजे आगमन एवं 01.12 बजे प्रस्थान करेगी। इस दौरान सभापति नगर परिषद किशनगढ़ दिनेश सिंह शेखावत,मनीष कुमार गोयल अपर मंडल रेल प्रबंधक जयपुर, मुकेश सैनी-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उपस्थित रहे।