Old traffic signals are not visible | City Problems: ‘Traffic Signals’ पुराने, बन रहे हैं दुर्घटना का कारण
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 09:20:59 pm
शहर में यातायात की व्यवस्था बहुत ही खराब है। Traffic signals बहुत पुराने हैं। ऐसे में चौराहों पर सिग्नल दिखाई नहीं देते।
traffic light
शहर में यातायात की व्यवस्था बहुत ही खराब है। ट्रैफिक सिग्नल बहुत पुराने हैं। ऐसे में चौराहों पर सिग्नल दिखाई नहीं देते। कारण है कि सड़कें ऊंची हो गई हैं और सिग्नल छोटे हो गए हैं। वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा किसी वाहन के आगे कोई बस चल रही है तो भी सिग्नल दिखाई नहीं देते। ऐसे में वाहन चालक गलती से रेड लाइट क्रास कर लेता है तो यातायात पुलिसकर्मी छुपकर खड़े रहते हैं। वे पकड़ कर उनका चालान कर देते हैं। इस दौरान कई बार वाहन चालक हड़बड़ी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों का काम सिर्फ चालान करने का टारगेट पूरा करना नहीं होना चाहिए, उन्हें शहर के यातायात को सुगम बनाना चाहिए।