राजस्थान: लाठी-डंडों से घोड़े वाले की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
डूंगरपुर. जिले में दोवड़ा थाना क्षेत्र के पांतली गांव में बीती रात एक घोड़े वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. करीब 10 हमलावरों ने युवक पर धारदार हथियारों और लाठियों से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन करते हुए 8 संदिग्ध बदमाशों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि हत्या की इस घटना को आपसी विवाद में अंजाम दिया गया.
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया की रविवार रात के समय सूचना मिली की पांतली निवासी विक्रम सिंह (40) पुत्र सूर्य सिंह चुंडावत राजपूत घोड़ेवाला घर की ओर जा रहा था. गेंहूवाडा से पांतली रोड पर नीलकंठ महादेव मंदिर के पास पहले से कुछ युवक खड़े थे. विक्रम सिंह के वहां पहुंचते ही उन लोगों ने विक्रम से बहस करनी शुरू कर दी जिसके बाद दोनो पक्षों में विवाद हो गया.
थानाधिकारी ने बताया कि पुरानी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि वहां खड़े युवकों ने विक्रम सिंह पर हमला कर दिया और लात-घूंसों से जमकर मारपीट की. कुदाली से विक्रम सिंह के सिर पर वार किए जाने के बाद वह घटनास्थल पर ही लहुलूहान होकर गिर गया. गंभीर हालत में छोड़कर हमलावर वहां से भाग गए. कुछ देर बात वहां से गुजर रहे लोगों ने विक्रम सिंह को घायल हालात में देखकर उसके परिजनों को सूचना दी. इस पर पर परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
डूंगरपुर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. घटनास्थल पर पहुंची दोवड़ा पुलिस को जांच के दौरान हत्या का शक हुआ, जिसपर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर छानबीन करना शुरू की. इस दौरान पुलिस ने गांव के ही संदिग्ध 8 युवकों को डिटेन किया है. पुलिस इन सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस हत्या की असली वजह का भी पता करने का प्रयास कर रही है. थानाधिकारी ने बताया की आज सोमवार को परिजनों की और से रिपोर्ट देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Dungarpur Police, Rajasthan news, क्राइम न्यूज
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 13:17 IST