Rajasthan
Rajasthan Assembly Election: interview with MLA Rajendra Singh Rathore | Rajasthan Politics: क्या आप BJP के सीएम फेस होंगे? जानिए सवाल पर क्या बोले राजेंद्र राठौड़
जयपुरPublished: Apr 03, 2023 01:29:48 pm
Rajasthan Leader of Opposition चुने जाने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले Rajasthan Assembly Election में जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।
जयपुर@पत्रिका। Rajasthan Leader of Opposition चुने जाने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले Rajasthan Assembly Election 2023 में जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। हम गहलोत सरकार के सांप्रदायिक और भ्रष्टाचारी चेहरे को जनता के बीच ले जाकर उजागर करेंगे। राठौड़ सात बार से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं। राजस्थान पत्रिका ने राठौड़ से विशेष बातचीत की।