Rajasthan
Jaipurites Gathered To See The Plane For First Time | पहली बार चीलगाड़ी को देखने उमड़ पड़ा था सारा जयपुर, वर्षों तक बना रहा लोगों में चर्चा का विषय
जयपुरPublished: Apr 03, 2023 02:37:26 pm
करीब सौ साल पहले जयपुर के आसमान पर हवाई जहाज उड़ने लगे थे। यह विमान गांव-शहर में चीलगाड़ी के नाम से चर्चित हो गए थे। ऊपर से उड़ता हुआ विमान दिखता तो लोग काम काज छोड़ चीलगाड़ी को देखने पहुंच जाते थे।
सांकेतिक तस्वीर
जितेन्द्र सिंह शेखावत
करीब सौ साल पहले जयपुर के आसमान पर हवाई जहाज उड़ने लगे थे। यह विमान गांव-शहर में चीलगाड़ी के नाम से चर्चित हो गए थे। ऊपर से उड़ता हुआ विमान दिखता तो लोग काम काज छोड़ चीलगाड़ी को देखने पहुंच जाते थे।