Rajasthan
Rajasthan BJP protest against Ashok Gehlot Government Latest News | नेताओं के ‘प्रमोशन’ के बाद फिर सड़क पर दिखेगा BJP का आंदोलन, आज भीलवाड़ा-जैसलमेर में ‘हल्ला बोल’
जयपुरPublished: Apr 04, 2023 10:31:14 am
– राजस्थान भाजपा का सरकार विरोधी ‘हल्ला बोल’, जन आक्रोश अभियान का तीसरा चरण आज से, भीलवाड़ा और जैसलमेर में विरोध-प्रदर्शन और महासभा, ‘प्रमोशन’ के बाद नए तेवर में दिखेंगे सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़
जयपुर।
गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा का ‘हल्ला बोल’ जारी है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज से राज्य सरकार विरोधी ‘जन आक्रोश व महाघेराव’ के तीसरे चरण की शुरुआत आज से होगी। इस दौरान विभिन्न ज़िलों में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा।