Karnataka Election tickets by BJP will be distributed on April 10 | कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, 10 अप्रैल को बांटे जाएंगे टिकट
नई दिल्लीPublished: Apr 07, 2023 06:45:11 pm
BJP In Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी की नज़रें सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर टिकी हुई हैं। बीजेपी ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का खुलासा नहीं किया है। पर इस बारे में आज एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
Indian PM Narendra Modi with Karnataka CM BAsavaraj Bommai
कर्नाटक में चुनावी रणभूमि तैयार हो चुकी है। इस चुनावी रणभूमि पर अगले महीने 10 मई को वोट डाले जाएंगे। इन डाले गए वोटों के आधार पर 13 मई को सभी चुनावी योद्धाओं यानी कि उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 13 मई को होगा। इसी दिन इस बात का भी फैसला भी हो जाएगा कि कर्नाटक (Karnataka) का चुनावी युद्ध कौन जीतता है। इस समय कर्नाटक में बीजेपी सत्तारूढ़ पार्टी है। बीजेपी एक बार फिर से सरकार रिपीट करने के इरादे से चुनाव में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाने के इरादे से उतरेगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) पहले ही अपने 124 उमीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। वहीं बीजेपी (BJP) की तरफ से अब तक अपने उम्मीदवारों की किसी भी तरह की कोई सूची जारी नहीं की है। पर इस बारे में हाल ही में बीजेपी की तरफ से एक बड़ा अपडेट सामने आया है।