Sachin Pilot Plan: अनशन में न मंत्री न विधायक, सिर्फ रामधुन, भीड़ ही होगी ताकत का पैमाना
हाइलाइट्स
सचिन पायलट मंगलवार को करेंगे एक दिन का अनशन
सचिन पायलट और अशोक गहलोत में जबर्दस्त ठनी हुई है
पायलट के अनशन के ऐलान से राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है
जयपुर. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जयपुर में मंगलवार को अनशन में सरकार के मंत्रियों और विधायकों को साथ न रखने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक पायलट अनशन में आम समर्थकों की भीड़ के साथ रहेंगे. जयपुर के शहीद स्मारक पर होने वाले इस अनशन में पायलट रामधुन (Ramdhun) करेंगे. भाषण भी नहीं देंगे. दूसरी तरफ राजस्थान से पायलट समर्थक विधायकों और नेता अनशन में मौजूद रहने के लिए इजाजत मांग रहे हैं. लेकिन अभी उन्हें पायलट की ओर से इजाजत नहीं दी गई है.
जयपुर में सोमवार को पायलट के आवास पर पहुंचे कुछ समर्थक नेता उनके आदेश के इंतजार में दिखाई दिए. सूत्रों का दावा है कि पायलट ने समर्थक विधायकों और मंत्रियों से कहा कि वे अनशन में न रहे. इसके पीछे पायलट की रणनीति ये है कि अगर मंत्री और विधायक नहीं रहेंगे तो तो एक तो पार्टी का अनुशासन नहीं टूटेगा. दूसरा उनके समर्थन में विधायकों और मंत्रियों के संख्या बल का अनुमान और सवाल खड़ा नहीं होगा.
Pilot Vs Gehlot: कांग्रेस गहलोत के साथ, पायलट एक बार फिर बगावत के मूड में! पढ़ें इनसाइड स्टोरी
आपके शहर से (जयपुर)
भीड़ ही पायलट की ताकत का पैमाना होगा
वहीं बताया जा रहा है कि गहलोत कैम्प ने सोमवार को अपनी पूरी ताकत झौंक दी कि पायलट के अनशन में ज्यादा विधायक और कांग्रेस नेता न पहुंचे. इससे गहलोत यह दिखा सकें कि पायलट के पीछे सरकार के मंत्री, विधायक या पार्टी के प्रमुख नेता नहीं है. अब मंगलवार को होने वाले अनशन के शक्ति प्रदर्शन जुटने वाली भीड़ ही पायलट की ताकत का पैमाना होगा.
रंधावा पायलट से बात कर सकते हैं
पायलट समर्थक मंत्रियों और विधायकों को हिदायत दी गई कि अगर वो आएं तो भी कार्यकर्ता के रूप में शामिल हों. पायलट के साथ न बैठें. हालांकि पायलट समर्थक विधायक ताकत दिखाने के मूड में हैं. इस बीच इस पूरे मसले का रास्ता निकालने के लिए राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार दोपहर जयपुर पहुंच रहे हैं. रंधावा पायलट से बात कर सकते हैं.
गहलोत बनाम पायलट की जंग काफी लंबे समय से चल रही है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम पायलट की यह जंग काफी लंबे समय से चल रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब सचिन का धैर्य जवाब देने लग गया है. लिहाजा अब वे आरपार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं. इस बार भी पार्टी का समर्थन अशोक गहलोत के साथ दिखाई दे रहा है. लिहाजा बताया जा रहा है कि पायलट फिर से बगावती मूड में दिखाई दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 17:38 IST