Rajasthan
the drug dealer gave his life by consuming toxic substances | सूदखोरों से परेशान चल रहे दवा व्यापारी ने विषाक्त पदार्थ खाकर दे दी जान
जयपुरPublished: Apr 13, 2023 09:33:57 pm
कोतवाली थाना इलाके का मामला. जितने लिए थे उससे ज्यादा चुकाने के बाद भी खत्म नहीं हो रहा था ब्याज
जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में सूदखोरों से परेशान होकर एक दवा व्यापारी ने मौत को गले लगा लिया। व्यापारी ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। मरने से पहले सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ नाम लिखे है जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। उधर दवा व्यापारी की मौत के बाद शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कहकर समझाइश की।