Rajasthan
Kalyugi mother’s lover used to molest her minor daughter in front of her eyes | कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़
जयपुरPublished: Apr 27, 2023 10:32:12 am
कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़, उसने अपने पति को भी घर से बाहर कर दिया, आखिर बेटी रिश्तेदारों के साथ मिलकर हो रहे अत्याचारों की शिकायत की
कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़
बूंदी. विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो क्रम एक सलीम बदर ने नाबालिग से छेड़छाड़ के करीब पांच साल पुराने मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए कलयुगी मां और उसके प्रेमी को 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।