Agreement Sign between Dimasa National Liberation Army and Assam Government | डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी और असम सरकार में करार, अमित शाह की मौजूदगी में हुआ इस समझौते पर साइन
नई दिल्लीPublished: Apr 27, 2023 11:11:57 pm
गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार और दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के बीच एक समझौते पर साइन किया गया। इस समझौते पर साइन होने के बाद अमित शाह ने कहा कि अब असम में एक भी ऐसा ट्राइबल संगठन नहीं है जो हथियार लेकर कैंप लगाकर जंगलों में रहेगा।
Amit Shah Meeting in Delhi
गुरुवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार और दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के बीच एक समझौते पर साइन किया गया। इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद अमित शाह ने कहा कि अब असम में एक भी ट्राइबल संगठन ऐसा नहीं है जो हथियार लेकर, कैंप लगाकर जंगलों में रहेगा। इस समझौते के साथ ही सारे ट्राइबल ग्रुप मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं। दिमासा पीपल्स सुप्रीम काउंसिल और दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी ने हिंसा खत्म करने और दिमासा के लोगों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए असम सरकार के साथ आज ये समझौता किया है। ये मेरी लिए आनंद और संतुष्टि का विषय है। इस मीटिंग में अमित शाह के साथ-साथ असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे।