The miscreants used to come out wearing new clothes for the incident in the garden | गार्डन में वारदात के लिए नए कपड़े पहनकर निकलते थे बदमाश
जयपुरPublished: May 04, 2023 07:21:17 pm
सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गार्डनों से पर्स जेवरात और नकदी चुराने वाला गिरोह का पर्दाफाश कर एक युवती सहित दो जनों को पकड़ा हैं।
गार्डन में वारदात के लिए नए कपड़े पहनकर निकलते थे बदमाश
सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गार्डनों से पर्स जेवरात और नकदी चुराने वाला गिरोह का पर्दाफाश कर एक युवती सहित दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी निरूद्व किया हैं। आरोपी शादी समारोह होने वाले गार्डनों में वारदात के लिए अच्छे कपड़े पहनकर निकलते थे और मौका देखकर चोरी कर फरार हो जाते थे।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बॉबी सांसी और उपासना सांसी राजगढ़ एमपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी रामदेव रोड फागी पाली निवासी अनिल अमरनानी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि शहनाई गार्डन में हल्दी समारोह चल रहा था। तभी तीन संदिग्ध लोग 90 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन चुरा ले गए।