BJP Hanuman Chalisa Path Jaipur serial bomb blasts case | मेयर और पार्षद पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, भाजपा लोगों को जोड़ने में जुटी
जयपुरPublished: May 11, 2023 08:23:52 pm
Jaipur serial bomb blasts case: भाजपा की ओर से सीरीयल बम ब्लास्ट की 15वीं बरसी पर 13 मई को शहर के सभी 250 वार्डों में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किए जाएंगे।
मेयर और पार्षद पढ़ेंगे हनुमान चालीसा, भाजपा लोगों को जोड़ने में जुटी
जयपुर। भाजपा की ओर से सीरीयल बम ब्लास्ट की 15वीं बरसी पर 13 मई को शहर के सभी 250 वार्डों में दोपहर 12 बजे से एक बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किए जाएंगे। भाजपा आतंक के खिलाफ लड़ाई को जनविषय बनाकर आमजन से जोड़ने में जुट गई है। इसे लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर सहित डिप्टी महापौर पुनीत कर्णावट ने नगर निगम पार्षदों और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली।