Rajasthan
जन संघर्ष यात्रा: कल पहुंचेगी जयपुर, पायलट जनसभा को करेंगे संबोधित, देखें सियासी सफर की PHOTOS
01

सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार की लड़ाई छेड़ रखी है. हालांकि अपनी पदयात्रा का ऐलान करते समय पायलट ने कहा कि यह यात्रा न तो किसी नेता के खिलाफ है और न ही सरकार के खिलाफ. यह लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. पायलट की इस यात्रा में युवाओं का हुजूम उमड़ रहा है. पायलट की यात्रा पर गहलोत गुट भी पूरी नजर बनाए हुए हैं. (Photo credit: @httptwitter.com/SachinPilot)